अपना बैंक खाता आधार कार्ड से तत्काल लिंक करायें:-संजय कुमार निगम
हरदोई / जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया है कि जनपद में संचालित पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) योजना मे वित्तीय वर्ष 2024-25 मे आधार से लिंक बैंक खातो मे पेंशन की धनराशि का भुगतान किया जाना है।
इस सम्बन्ध मंे उन्होने कहा कि जिन निराश्रित महिलाओं ने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नही है वह सभी लाभार्थी यथाशीघ्र अपने संबन्धित बैंक शाखा में जाकर आधार कार्ड लिंक कराते हुये एन०सी०पी०सी०आई तथा डीबीटी तत्काल अपडेट करा लें, क्योकि चालू वित्तीय वर्ष मे आधार से लिंक बैंक खाते मंे ही पेंशन की धनराशि का भुगतान पी०एफ०एम०एस० के द्वारा उनके बैकर्स खाते में अन्तरित की जायेगी।
————————-