
सांसद अशोक कुमार रावत ने मां ललिता देवी मंदिर में टेका माथा
नैमिष टुडे / संवाददाता
मिश्रित सीतापुर / चौथी बार सांसद बनने के बाद नैमष दर्शन करने आए भाजपा सांसद अशोक कुमार रावत ने मां ललिता देवी मंदिर में मत्था टेका । उसके बाद का आभार ब्यक्त किया । उन्होने कहा कि नैमिष तीर्थ विकास के लिए बीस वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं । हाल ही में हमने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी भेंट की है । और मुख्यमंत्री से सिधौली, कल्ली होते हुए नैमिष से ठाकुर नगर तक फोर लेन रोड बनाने का निवेदन भी किया है ।