सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलबेहड़ में अधीक्षक डा0 पवन की अध्यक्षता में मातृत्व लाभ योजना सप्ताह के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलबेहड़ में अधीक्षक डा0 पवन की अध्यक्षता में मातृत्व लाभ योजना सप्ताह के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लखीमपुरी खीरी  / जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव के दिशा निर्देशन में वन स्टाप सेन्टर, चाईल्ड लाईन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ पर पर अधीक्षक डॉ पवन की अध्यक्षता में मातृत्व लाभ योजना सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है |
ज्ञात को कि संकल्प HEW के 100 दिन के जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव के निर्देशन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड मे अधीक्षक डॉ पवन की अध्यक्षता मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें अधीक्षक महोदय द्वारा गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की चिकित्सीय देखभाल एवं खान-पान के ऊपर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में वन स्टाप सेन्टर की काउंसलर सुश्री विजेता गुप्ता द्वारा केंद्र कि कार्य प्रणाली एवं महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य के ऊपर प्रकाश डाला गया।
चाईल्ड हेल्प लाईन (1098 ) से परियोजना समन्वयक अंजुम परवीन द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि कोई भी बच्चा जिसको किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो जैसे भटकता हुआ, भीख मांगता हुआ, शिक्षा से वंचित, बाल श्रम करता हुआ, जिस बच्चे की देखरेख करने वाला कोई न हो या बच्चा किसी भी प्रकार की समस्या में हो जिसे सहायता की आवश्यकता हो तो वह बच्चा स्वयं या किसी भी व्यक्ति द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना दर्ज कराई जा सकती है सूचना देने वाला व्यक्ति यदि चाहे तो उसका नाम नम्बर गुप्त रखा जाएगा।
स्टाफ नर्स खुशबू अवस्थी द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया गया की योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को अच्छा खान-पान एवं पोषण की सुविधा उपलब्ध करवाना है। इस योजना के लिए आवेदन हम आधिकारिक वेबसाइट pmmvy.nic.in पर लॉगिन करके कर सकते हैं। योजना में पहले बच्चे के जन्म पर ₹5000 की धनराशि मिलती है एवं दूसरी बालिका के जन्म पर₹6000 की एक मुश्त धनराशि प्राप्त होती है। कार्यालय सहायक रश्मि बर्मा द्वारा कन्या सुमंगला योजना के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं जानकारी दी गई कि इस योजना की धनराशि 15000 से बढ़कर 25000 रुपए कर दी गई है। चाइल्ड हेल्प लाइन से विभा सक्सेना , अखिल दीक्षित व अनुज तिवारी की भी सहभागिता भी रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पात्र लोगो के आवेदन भराने व चिन्हीकरण के बारे में भी बताया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें