
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जनसुनवाई के दौरान सुनी जनसमस्याएं,
संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश
सीतापुर / जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने फरियादियों की सुनवाई गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागाध्यक्ष को दूरभाष से निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करें।
जिलाधिकारी महोदय ने विभिन्न अधिकारियों को कड़े निर्देश दिया कि आई0जी0आर0 एस0 को प्राथमिकता पर निस्तारित करे, निस्तारण में देरी व लापरवाही क्षम्य नही होगी, आई0जी0आर0 एस0 डिफाल्टर होने पर जिम्मेदार का एक दिन का वेतन काट दिया जाएगा।
जिलाधिकारी महोदय ने भूमि विवाद, दाखिल खारिज से संबंधित शिकायतों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश राजस्व विभाग को दिए। समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि पेंशन व लाभार्थीपरक योजनाओं को लाभार्थियो को बिना विलंब के पहुंचाई जाये। पेंशन आदि से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी महोदय ने विवाद से संबंधित शिकायतों को पुलिस विभाग को अंतरित कर निस्तारित करने के सख्त निर्देश प्रदान किया।