जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर की अपर जिला जज/सचिव नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया

सीतापुर  आज दिनांक 02.07.2024 को समयः-02ः00 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर की अपर जिला जज/सचिव नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में बाल कल्याण समिति सीतापुर के अध्यक्ष व सदस्यगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में बाल कल्याण समिति से सम्बन्धित मामलों की चर्चा की गयी। अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति द्वारा यह अवगत कराया गया कि कुछ मामले ऐसे होते है जिनमें अधिवक्ता की आवश्यकता होती है। अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा अपर जिला जज/सचिव, महोदय से पैनल अधिवक्ता हेतु आग्रह किया गया है। उक्त के सन्दर्भ में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उन्हे इस बात से आश्वस्त किया कि उनको समय से पैनल अधिवक्ता उपलब्ध करा दिया जायेगा। साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-13.07.2024 एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के उक्त कार्याे के सन्दर्भ में भी वार्ता की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें