न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ आहूत की गयी, उक्त बैठक

 

नैमिष टुडे/ मनीष त्रिपाठी

सीतापुर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर, ’’श्री मनोज कुमार तृतीय’’ के निर्देशानुसार, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ’’श्री नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी’’ द्वारा आज दिनांक-29.06.2024 को एक बैठक समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ आहूत की गयी, उक्त बैठक की अध्यक्षता श्री भगीरथ वर्मा, अपर जिला जज, पाक्सो कोर्ट/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा दिनाकित-13.07.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को अधिकाधिक सफल बनाये जाने हेतु उपस्थित समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटों से वार्ता की गयी। मा0 नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को नियत करें तथा निस्तारण किये जाने हेतु कम से कम तीन बार प्रत्येक वादकारी को नोटिस जारी की जाये।
इसी क्रम में एक अन्य बैठक लीड बैंक आफीसर के साथ आहूत की गयी उन्हंे यह निर्देश दिये गये कि उक्त लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक वादों को चिन्हांकित करे तथा नोटिस की तामीला हेतु अत्यधिक बल दिया जाये। तामीला हेतु नोटिस कार्यालय को समय प्राप्त कराने की बात भी कही गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें