जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक हुई बैठक

 

नैमिष टुडे /एस पी शुक्ला

 

सीतापुर  जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगरीय निकाय से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये निर्देश दिये कि नगरीय निकायों में संचालित विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुये कहा कि सुधार न होने की स्थिति में ब्लैक लिस्टेड किये जाने की कार्यवाही की जाये। जिन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के मौसम में सफाई की उच्चकोटि की व्यवस्था की जाये। जन सुविधा के कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ किया जाये। जल निकासी तथा नाला सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये जलभराव की स्थिति में तत्काल जल निकासी करायी जाये।
संचारी रोगों की रोकथाम हेतु स्वच्छता एवं फागिंग का भी पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही पायी गयी तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बेसहारा गौवंश को अभियान चलाकर संरक्षित किये जाने के निर्देश भी दिये। विभिन्न मदों में प्राप्त धनराशि का समय से नियमानुसार व्यय किये जाने के उपरान्त उपभोग प्रमाण-पत्र समय से प्रेषित करने हेतु भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। नैमिषारण्य क्षेत्र में चक्रतीर्थ एवं मॉ ललिता देवी मन्दिर के आस-पास क्षेत्र में बेहतर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु भी निर्देशित किया। प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग रोकने हेतु अभियान चलाये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में रैकिंग में सुधार हेतु भी निर्देशित किया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह सहित समस्त अधिशासी अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें