तहसील दार के सह पर हो रहा है पोखरे के भीटे पर अवैध कब्जा।
तहसीलदार नौतनवां नहीं कर रहे हैं बेदखल ।
लक्ष्मीपुर नौतनवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरा सोहट में करीब 2 एकड़ भूमि पर जो पोखरे के भीटे की जमीन है उस पर ग्रामीणों ने कब्जा करके अपना घर बना लिया है लगभग 25 साल से उस पर अतिक्रमण करके रह रहे हैं। तहसील दार नौतनवा के वहां दो दो बार मुकदमा दायर हो चुका परंतु अब तक उन लोगों को पोखरे की जमीन से बेदखल नहीं किया गया। जिसमें तहसील के लोगों का की भूमिका दिखाई दे रही है गांव के भानु प्रताप शुक्ला ने जिलाधिकारी महोदय से निवेदन करके कहा है कि पिपरा सोहट गांव को भी पहल कार्यक्रम के अंतर्गत लेकर यहां पोखरे के भीटे की जमीन को तत्काल खाली करवाया जाए।एवं कब्जा किए हुए लोगों से जुर्माना वसूला जाए। जिससे पोखरे की सुरक्षा हो सके एवं जल संचयन का काम बाधित न हो।