
पशु सेवा समिति 26 अप्रैल को आयोजित करेगी सेल्फी डे
बताते चले पशु सेवा समिति संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष विजय सेठ ने बताया आगमी 26 अप्रैल 2022 को पशु सेवा समिति पूर्व की भाती सेल्फी डे आयोजित करने जा रही है जिसके अंतर्गत आमजन व पशु सेवा समिति के साथियों से प्रदेश अध्यक्ष विजय सेठ ने अपील की है 26 अप्रैल तक अपनी मुक पशु को खाना खिलाते हुए व अपने निवास की छत पर मुक पक्षियों के पानी व दाने का बर्तन रखते हुए 2 सेल्फी पशु सेवा समिति के संपर्क सूत्र 9506564444 पर भेजे जिससे सर्वप्रथम मुक का भला तो होगा ही साथ ही विजय सेठ ने ये भी बताया आयोजन में भाग लेने वाले सीतापुर शहर के 10 लोगो को पशु सेवा समिति की तरफ से उपयुक्त उपहार भी भेट किए जाएंगे आगे विजय जी ने बताया 10 चुनिंदा सीतापुर निवासी लोगों को फेसबुक के माध्यम से रैंडम चुनाव किया जाएगा जिन्हे समिति की तरफ से उपहार सामग्री भेट की जाएगी
अंत में विजय सेठ ने पुनः आग्रह करते हुए आमजन से निवेदन करा जल्द से जल्द अपनी फोटो समिति के संपर्क सूत्र पर अवश्य भेजे
एक सेल्फी आपकी नजर में एक का पेट भरेगी लेकिन हजारों सेल्फिया हजारों का पेट ऐसी गर्मी के मौसम में भरेगी पुनीत कार्य में जल्द से जल्द जुड़े और अपने परिवारजन व इस्ठ मित्रो को भी इस मुहिम में अवश्य जोड़े