बलिया कांड को लेकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के बैनर तले मुख्यमंत्री को संबोधित उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
सिधौली-सीतापुर ।
पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार व बलिया में पत्रकारों की गिरफ्तारी के संबंध में जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली में पत्रकारों ने गंगाराम यादव राष्ट्रीय पार्षद वा डिप्टी चेयरमैन उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता मे भारतीय मीडिया फाउंडेशन के बैनर तले इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सिधौली को सौंपा । भारतीय मीडिया फाउंडेशन के उत्तर प्रदेश के डिप्टी चेयरमैन गंगा राम यादव ने कहा कि मीडिया की आवाज देश की आवाज है उसको दबाने का प्रयास लोकतंत्र का हनन है जिस प्रकार पूरे उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं पत्रकारों की हत्यायें हो रही है। यह देश के चौथे स्तम्भ का अपमान है ।
जिसका भारतीय मीडिया फाउंडेशन विरोध करता हैं
और सरकार के समक्ष पत्रकारों की सुरक्षा सम्मान को लेकर निम्नलिखित बिंदुओं पर अपनी मांग रखता है।-
1- देश में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा सम्बंधी कानून बनाया जाएं।
2-बलिया में निर्दोष पत्रकारों पर दर्ज मुकदमा तत्काल वापस लिया जाएं।
3-लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का दमन किए जाने की नीयत से की गई कार्रवाई के लिए दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो।
4- पेपर आउट मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि आगे से कोई भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की हिम्मत न जुटा सके।
5- पत्रकारों पर जानलेवा हमला, पत्रकारों का अपमान करने वालों पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएं और जेल भेजा जाएं।
6- पत्रकारों के जान माल की क्षति पहुचाने का षड्यंत्र रचने वालों पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाय । आदि पत्रकारों के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सिधौली सौंपा गया । इस मौके पर गंगाराम यादव राष्ट्रीय पार्षद वा डिप्टी चेयरमैन उत्तर प्रदेश। गुरप्रीत सिंह जिलाध्यक्ष भारतीय मीडिया फाउंडेशन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,ममता तिवारी जिला अध्यक्ष महिला सेल ,रामू शुक्ला , राजेश यादव ,हिमांशु शुक्ला , अतुल तिवारी ,गोविंद राज ,कमलेश कनौजिया, धर्मेंद्र कुमार ,पंछी यादव ,निर्दोष तिवारी ,संतोष कुमार ,मोहित श्रीवास्तव ,अरुण कुमार ,बंदना मिश्रा , गौरव मिश्रा , ज्ञानेंद्र मिश्रा आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे