
मिश्रित सीतापुर / थाना संदना के ग्राम गढ़ी खेरवा निवासिनी मइकिन पत्नी मूलचंद ने प्रभारी निरीक्षक मछरेहटा को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि थाना मछरेहटा के ग्राम लालपुर गंधेरिया निवासी जिंद बाबा मजार के पुजारी बृजमोहन सिंह उसके घर पर पूजा पाठ करने आया जाया करते थे । दिनांक 7 जून को पीड़िता की 16 वर्षीय पुत्री अपने घर से पूजा करने के लिए पुजारी बृजमोहन के पास आई हुई थी । तभी से वह लापता चल रही है । पीड़िता द्वारा काफी तलाश की गई । लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चल सका है । पीड़ित महिला ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक मछरेहटा को देकर आरोपी पुजारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं ।