दिल्ली कमाने गया युवक हुआ लापता
हरगांव पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा मां पहुंची कप्तान दरबार।
नैमिष टुडे
हरगांव(सीतापुर)-एक युवक जो दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करने गया था।वह वापस आते वक्त सीतापुर सेअचानक कहीं से गायब हो गया!
जानकारी के अनुसार उषा देवी पत्नी रामस्वरूप निवासी ग्राम कोरैया विशुन बावली पोस्ट बेहड़ा कोदारा थाना हरगांव निवासिनी ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत करते हुए बताया कि दिनांक 10/6/2024 को समय शाम के करीब 7:00 बजे उसका बेटा अभिषेक दिल्ली से घर के लिए प्राइवेट बस से रवाना हुआ था। उस प्राइवेट बस से सीतापुर आने के बाद पीड़िता की उसके पुत्र से बातचीत हुई !
लेकिन उसका बेटा सीतापुर से जब देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने अपने पुत्र की खोजबीन की लेकिन कोई भी पता नहीं चला जिस संबंध में पीड़िता ने हर गांव थाने में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जिस कारण पीड़िता ने कप्तान को आईजीआरएस के माध्यम से गुमशुदा की तलाश के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।और अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है।