विष्णु सिकरवार
आगरा। सवारियों से भरा लोडिंग टेंपो रविवार को अभुआपुरा बिजलीघर के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन महिलाएं घायल हो गईं थाना मलपुरा के गांव बल्हैरा निवासी रोहिताश टेंपो से रिश्तेदारी
तेहरा, फतेहपुर सीकरी गेहूँ खरीदने जा रहा था। टेंपो में करीब 12 लोग सवार थे। अभुआपुरा बिजलीघर के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में रोहिताश (24) नारंगी (58) पत्नी चरन सिंह कलावती (35) पत्नी घनश्याम, शकुंतला (36), अंजना (35) पत्नी मुकेश ये सभी निवासी बल्हैरा, मलपुरा घायल हो गए। सभी को सीएचसी किरावली में भर्ती कराया गया। जहां से नारंगी, कलावती और शंकुतला की हालत गंभीर देख एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।