विष्णु सिकरवार
आगरा। जनपद के थाना मलपुरा के गांव भाड़ई में सोमवार की सुबह घर में बैठी महिलाओं एवं बुजुर्ग पर परिवार के लोगों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला बोल दिया। सभी को बुरी तरह पीटा। चीख पुकार पर पहुंचे लोगों ने उन्हें बचाया। पीड़ित परिवार के धर्मेंद्र ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। परिवार के कुछ लोग खेत पर तो कुछ मंडी गए हुए थे। तभी पीछे से परिवार के ही लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। धारदार हथियार से घर पर सो रहे बुजुर्गों और महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की गई। जो लोग बचाने के लिए आए, उन्हें भी नहीं बख्शा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आगरा के जिला अस्पताल लेकर आईं। पीड़ित पक्ष के धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ समय से पहले आरोपी पक्ष के घर में एक युवक ने सुसाइड कर लिया था। उसके सुसाइड का जिम्मेदार मृतक का बड़ा भाई ही था। उसने अपने छोटे भाई को बेरहमी से मारा पीटा था, जिससे क्रोध होकर उसने सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले जब वह लोगों से मिला तो कहने लगा कि सुबह मेरे लिए लकड़ी और कंडे का इंतजाम कर लेना। अगले दिन उसका शव फंदे पर लटका मिला। मृतक हम लोगों के नजदीक था, इसीलिए आरोपी यह इल्जाम लगा रहे हैं कि हमने उसके साथ मारपीट की और उसी की रंजिश निकाल रहे हैं। पीड़ित ने थाना मलपुरा में शिकायत दर्ज कराई है। मारपीट से पीड़ित पक्ष के भूरी सिंह, श्रीमती, बहादुर और जीतू को गंभीर चोटें आईं हैं। हमला करने की घटना में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें भोला पुत्र बनाब सिंह, बबलू पुत्र बनाव सिंह, राहुल पृत्र राधे, अजीत पृत्र राधे, साहब सिंह पुत्र राधे, शिवकुमार पुत्र हीरालाल, राजपाल पुत्र विजय सिंह, संजय पुत्र विजय सिंह, भारत पुत्र विजय, गब्बर पुत्र राधे श्याम, राहुल पुत्र राधे विजय सिंह पुत्र बनवा सिंह दिनेश सिंह पुत्र विजय सिंह अज्ञात शिवकुमार चंद्रवती साहब सिंह चांदनी रंजना और रजनी है।