
कस्बा चौकी के अन्तर्गत हो रही अत्यधिक घटनाए महमूदाबाद पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती
सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के अंतर्गत कोतवाली महमूदाबाद में चोरों का आतंक अपनी हदें पार कर चुका है। महमूदाबाद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जहां एक तरफ सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के आने से जिले के बड़े-बड़े अपराधियों में पुलिस का डर काफी बेहद हद तक देखा जा सकता है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा संभल जैसे जिलों की कमान संभाल चुके हैं और सीतापुर में उनकी एंट्री होते ही चोरों ने सीतापुर की सर जमी को छोड़ दिया है। लेकिन सवाल उठता है महमूदाबाद पुलिस के ऊपर ?कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत इस समय घटनाएं अत्यधिक बढ़ गई है। महमूदाबाद कस्बे में चोरों का आतंक अपनी चरम सीमा पर है रात के अंधेरों में लोगों के घरों को चोर अपना निशाना बनाते हैं। कोतवाली क्षेत्र के उमर कॉलोनी में बीते दिनों कई लोगों के घरों में चोरों ने धावा बोल दिया। जब पीड़ित न्याय की गुहार लेकर प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद के पास जाते है। पीड़ित को निराशा के साथ वापस आना पड़ता है, दूसरी घटना भी महमूदाबाद की है जहां पर जैन समुदाय की एक महिला प्रातः काल पूजा अर्चना करने के लिए जैन मंदिर की ओर जा रही थी। वहीं पर बाइक सवार दो अज्ञात युवक आते हैं और उसके गले से चैन छीन कर भाग जाते हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है। पूरी घटना हो जाने के 10 दिन बाद भी पुलिस अभी तक चोरों को ढूंढ नही पाई है। इस घटना से महमूदाबाद पुलिस के ऊपर कई बड़े सवाल खड़े होते हैं। काम न करने का तरीका भी अच्छा है क्यू कि बहाना चुनाव नजदीक होने का भी बन जाता है। अब देखना यह है कि जनता के प्रिय पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा क्या कार्यवाही करते है।
*इंस्पेक्टर महमूदाबाद के कमान संभालने के बाद से अभी तक कुछ मामले ही खुल पाए हैं*