विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा में रविवार को बल्केश्वर पार्क में फेडरेशन ऑफ व्यापार उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेश अग्रवाल के निर्देशन में एसोसिएशन की ओर से मतदाता जागरूक शिविर के तहत सात मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई, साथ ही मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अपने सगे संबंधी,आस पड़ोस के निवासियों के लिए भी जागरूक करने की पहल
की। बलकेश्वर पार्क में आज मातृ शक्ति ने भारी संख्या में पहुंचकर एसोसिएशन के द्वारा राष्ट्रहित में चलाई जा रही मुहिम का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी राजीव वर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष हरेश अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवम जलपान में छाछ का वितरण किया। कार्यक्रम में हरेश अग्रवाल,प्रमोद गुप्ता,अनिल अग्रवाल, राजीव वर्मा,आशीष गोयल, पवन कुमार जैन,उमेश बंसल, अंजू गुप्ता,एकता गुप्ता, दिव्या गुप्ता,दीक्षा गुप्ता,प्रियंका गुप्ता आदि उपस्थित रहे।