
मिश्रिख (सीतापुर) विकास खंड मिश्रिख की ग्राम पंचायत बर्मी में स्थित कामधेनु गौ आश्रय केंद्र में अत्यधिक गर्मी को देखते हुए गाैशाले में रह रहे जानवरो को राहत मिल सके इसके लिए मिश्रिख ब्लॉक में तकनीकी सहायक मनरेगा के पद पर कार्यरत रह चुके स्व. चक्र प्रताप गुप्ता के पुत्र सिद्धार्थ गुप्ता ने चार एक्जास्ट पंखे लगवाए ।हालाकि इस प्रकार गौसाले में लगाए गए पंखों से जानवरो को गर्मी में बड़ी राहत मिलेगी।वही इस मौके पर ग्राम प्रधान आरती देवी,रोजगार सेवक अमित कश्यप सहित गांव के कई संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।