रात के अंधेरे एवं दिन के उजाले में बेखौफ होकर अवैध खनन का धंधा चला रहा
हल्दौर /बिजनौर जनपद के ईमानदार पुलिस कप्तान और डीएम के शख्त आदेशों को ताक पर रखकर थाना क्षेत्र में खनन माफिया किस की शह पर कर रहे हैं मिट्टी का अवैध खनन बिजनौर – नूरपुर मार्ग एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेखौफ होकर कर रहे हैं अवैध मिट्टी का करोबार ।
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी के अवैध खनन का खेल आखिर किस की शह पर चल रहा है। जबकि जनपद के बेहद ईमानदार एसपी एवं डीएम ने अपने अधिकारियों को शख्त आदेश दिए कि जनपद में अवैध मिट्टी के खनन को बंद किया जाए। फिर भी अवैध खनन हल्दौर क्षेत्र में रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां खनन माफियाओं के हौंसले किस वजह से बुलंद हैं जो रात के अंधेरे एवं दिन के उजाले में बेखौफ होकर अवैध खनन का धंधा चला रहे हैं। एक गैर जनपद का एक खनन माफिया जिला बिजनौर पर हावी हो रहा जो कई वर्षो से जनपद के अंदर पैर पसारे हुए है। जो परमीशन से भी और बिना परमीशन के भी धरती का सीना चीर कर अवैध मिट्टी खनन का खिलाड़ी नम्बर वन साबित हो रहा। जिसकी आड़ में क्षेत्रीय खनन माफिया भी अपना काम पच्चीस करने में कामयाब हो रहे हैं। इन पर पुलिस की मेहरबानी हो है। नहीं तो आलाधिकारियों के आदेशों को ठुकराने का क्या मतलब है।