विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सक्षम खंड के तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग का शुभारंभ भारत माता के चित्र व संघ संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर संतोष उपाध्याय सह प्रांत शारीरिक प्रमुख , प्रचारक भरत सिंह ,धर्मेंद्र फौजदार सह जिला संघचालक ने संयुक्त रूप से किया। तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग में विकासखंड से करीब चार दर्जन पदाधिकारी स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं । वर्ग में स्वयंसेवकों को शारीरिक बौद्धिक प्रशिक्षण ,नवीन शाखाएं शुरू करने साथ देश भक्ति का पाठ पढ़ाया जाएगा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों को हर क्षेत्र में पारंगत करने के लिए प्रारंभिक वर्गों का आयोजन संघ द्वारा समय समय पर किया जाता है । वर्ग में प्रमुख रूप से संतोष राजपूत,
महावीर खंड संघचालक, कार्यवाह अरविंद चाहर , दिगंबर सिंह, विष्णु शर्मा नगर संघचालक, सागर , रविकांत , रविंद्र वाल्मीकि , ब्रजेश , कमल , बलबीर सिंह चाहर आदि मौजूद रहे।