मतदान करने की दिलाई गई शपथ*

 

*केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सीतापुर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

सीतापुर- केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन नई बस्ती स्थित प्रेम मेडिकल एजेंसी में किया गया जिसमें मुख्यअतिथि जिला औषधी निरीक्षक अनीता कुरील उपस्थित रही एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल टण्डन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि आगामी 13 मई को जिले में होने वाले लोकसभा मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और लोकतंत्र को अपने कीमती वोट से मज़बूत बनाए और टंडन जी ने आगे कार्यक्रम का संचालन करते हुए ये भी कहा कि गर्मी चाहे जितनी हो लेकिन वोट देने ज़रूर जाए उन्होंने चुनाव आयोग का हवाला देते हुए ये भी कहा कि जैसे चुनाव आयोग का कहना है कि पहले मतदान फिर जलपान तो इससे समझा जा सकता है कि लोकतंत्र में मतदान करना कितना महत्वपूर्ण है।

इसी क्रम में महामंत्री बसंत गोयल ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब हम वोट देँगे तभी आगे आने वाली सरकार से डटकर सवाल कर पाएंगे इसीलिए घर से निकल कर वोट ज़रूर करे।

जिला औषधि निरीक्षक अनीता कुरील जी ने अपने व्यक्तव्य में सभी दवा विक्रेताओं से ज़ोर दार और आगे बढ़ कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया और ये भी कहा कि आप खुद भी मतदान करने जाए और अपने परिवार और अपने साथियों को भी साथ ले जाए औषधि निरीक्षक ने मतदान प्रतिशत को भी बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया।
इसके साथ ही जिला औषधि निरीक्षक ने मतदान अवश्य करने की भी शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का सफल आयोजन महामंत्री बसंत गोयल के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस मौके पर अध्यक्ष गोपाल टण्डन महामंत्री बसंत गोयल समेत शहर के सभी दवा विक्रेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: