
विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली के गांव कोरई में केंद्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायत की बंजर भूमि के गाटा संख्या 200 के रकबा 2.56 हेक्टेयर में 2012 में कस्तूरका गांधी बालिका आवमीय विद्यालय का निर्माण कराया गया था। विद्यालय निर्माण के बाद उक्त रकवे को लगभग एक बीघा बंजर खाली जमीन पर गांव के लोगों द्वारा अवैध पक्के निर्माण कराए जाने की सूचना पर सोमवार को तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में तहसील प्रशासन की टीम बनाकर मौके पर भेजा गया। प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर नापतौल की। नाफ्तौल के बाद प्रशामन की टीम द्वारा नायब तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध निर्माण को जेसीबी चलकर ध्वस्त कर दिया गया।