*हरदोई:* थाना सुरसा के अंतर्गत पचकोहरा के निकट हुई सोमवार को सड़क दुर्घटना में नर्स की मृत्यु हो गई। इस घटना से बदहवास नर्स मणिकर्णिका के शिक्षक पति योगेश कुमार ने घटना से क्षुब्ध होकर अपने घर पर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका नर्स मणिकर्णिका अपने माता-पिता की इकलौती संतान थीं, वहीं पति योगेश कुमार भी अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। फिलहाल इस घटना से दोनों मृतकों के परिजनों व शुभचिंतकों में हाहाकार मचा हुआ है।