
*हरदोई* थाना क्षेत्र सुरसा के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर ग्राम पचकोहरा के निकट हुआ दर्दनाक हादसा, स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां में नर्स के पद पर तैनात मणिकर्णिका की स्कूटी को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर नर्स को बुरी तरह कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। मृतका का ससुराल दाउदपुर पचकोहरा में एवं मायका धन्नूपुरवा हरदोई में है। अभी हाल ही में 3 माह पूर्व इनका विवाह पिहानी ब्लॉक के टीकमपुरवा में शिक्षक के पद पर कार्यरत योगेश कुमार के साथ हुआ था। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर दुर्घटना की जांच में जुटी है।
निर्माणाधीन लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर रोजाना कई हादसे हो रहे हैं और लोग मृत्यु के काल में समाते जा रहे हैं। पीएनसी द्वारा इस राजमार्ग पर कार्य मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, इन सड़क दुर्घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है, जिस तरह से रोजाना लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं इस तरह से तो जब तक ये राजमार्ग बनकर तैयार होगा तब तक पता नहीं कितनों को अपने काल के गाल में समा लेगा। पीएनसी के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। रोजाना होने वाली इन सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पीएनसी पर एक बड़ा प्रश्रचिन्ह खड़ा होता है कि आखिर सब कुछ जानते हुए भी इस कंपनी के उच्चाधिकारियों द्वारा क्यों अनदेखी की जा रही है…? आखिर अभी और कितनों की जान लेगा ये निर्माणाधीन राजमार्ग