सभी निगरानी टीमें सतत भ्रमणशील रहते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन करायें सुनिश्चित- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी

 

सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करने के साथ-साथ सकुशल, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न मतदान करायें सुनिश्चित।

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में अहम बैठक निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 सामान्य प्रेक्षक वरूण रंजन सिंह व श्रीमती प्रेरणा हिम्मतराव देशभ्रतार, मा0 पुलिस प्रेक्षक श्रीमती एम एन निशा व रवि डी चन्नानवार तथा मा0 व्यय प्रेक्षक एम एन मुर्ति नायक, श्रीमती नितिना नागौरी, सांतनु नंन्दी व तपन कुमार की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी के सम्बन्ध में सामान्य जानकारी देते हुए अपर मजिस्ट्रेट(नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 3695 मतदान स्थल बनाये गये हैं, जो कि 1713 मतदान केन्द्र मे समाहित हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी पोलिंग स्टेशनां पर आधारभूत सुविधायें यथा- पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था,शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 3695 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 3695 बूथ लेबल आफिसर्स की नियुक्ति की जा चुकी है, जिनके सुपर विजन के लिये 328 सुपरवाइजरों की भी नियुक्ति की गई है। जनपद में वर्तमान तक कुल 35 लाख 67 हजार 698 मतदाता हैं, जिसमें 19 लाख 29 हजार 027 पुरूष मतदाता, 16 लाख 38 हजार 523 महिला मतदाता हैं तथा 148 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। उक्त के अतिरिक्त उन्होंने बताया कि जनपद में 20 हजार 310 दिव्यांग, 18 से 19 वर्ष के 51651, 85 वर्ष से ऊपर के 17894 मतदाता हैं।
बैठक में बताया गया कि 85 वर्ष के आयु के ऊपर के दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने हेतु बीएलओ के माध्यम से घर-घर सर्वे कराया गया, जिसमें लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा में 203 बयोवृद्ध मतदाता एवं 65 दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने की मंशा जाहिर की है। इसी प्रकार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुरसीकरी में 128 बयोवृद्ध मतदाता एवं 105 दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने की मंशा जाहिर की है, जिनको घर-घर जाकर 29 व 30 अप्रैल 2024 को विभिन्न मतदान पार्टियों के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, इसी प्रकार मतदान कार्मिकों व आवश्यक सेवाओं के अन्तर्गत कार्यरत कार्मिकों को भी फैसिलिटी सेंटर के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। जनपद में कुल 1023 मतदेय स्थलों को क्रिटिकल मतदेय स्थल व 31 मतदेय स्थल को वर्नेवल मतदेय स्थल के रूप मे चिन्हित किया गया है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि फ्लाइंग स्काट टीम, स्टैटिक टीम, वीडियो निगरानी टीम व वीडियो वीविंग टीम को और अधिक क्रियाशील बनायें, साथ ही साथ सम्बन्धित एआरओ भी टीमों की कार्यवाही व क्रियाकलाप पर सतत निगरानी रखें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि बूथों पर आधारभूत सुविधायें सुनिश्चित कराते हुए यह भी सुनिश्चित करायें कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग को पत्राचार के माध्यम से सूचित करते हुए यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि मतदान दिवस के पूर्व व मतदान दिवस को विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के लिये निर्देश दिए कि मतदान दिवस के पूर्व मतदान स्थल पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करें और उन्हें बीएलओ व रसोईयों की सूची भी उपलब्ध करा दी जाय, जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, समस्त अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: