
विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम, बेरीकेडिंग, मंडी परिसर की उचित साफ सफाई, पार्किंग व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को दिए दिशा निर्देश
विष्णु सिकरवार
आगरा। शुक्रवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने चुनाव आयोग द्वारा नियुक्ति लोकसभा क्षेत्र 19- फतेहपुर सीकरी की आब्जर्वर श्रीमती प्रेरणा हिम्मतराव देशभ्रतार के साथ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने नवीन गल्ला मंडी स्थल के साइट प्लान/ले- आउट को देखा,विधानसभा वार बेरीकेडिंग व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रवानगी तथा वापसी की कार्य योजना की जानकारी ली। जिलाधिकारी महोदय ने नवीन गल्ला मंडी परिसर की उचित साफ सफाई हेतु मंडी सचिव को निर्देशित किया। स्टॉल,पेयजल,शौचालय, आदि व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा उचित दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सामान्य प्रेक्षक को पोलिंग पार्टी रवानगी से लेकर मतदान पश्चात ईवीएम वापसी तक की कार्य योजना को बताया। उन्होंने रिजर्व पोलिंग पार्टी के ठहराव, सम्पूर्ण परिसर की सुरक्षा हेतु की जा रही पुख्ता व्यवस्था से भी जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। प्रेक्षक द्वारा नवीन गल्ला मंडी परिसर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी व्यक्ति स्ट्रांग रूम परिसर में प्रवेश/निकास करेगा उसकी सूचना रजिस्टर में अंकित की जाएगी तथा प्रवेश से पूर्व में मेटल डिटेक्टर के द्वारा जांच कर कर ही अंदर प्रवेश कर पाएगा। उन्होंने सीसीटीवी एवं रंगा पुताई इत्यादि सभी व्यवस्थाएं में तेजी लाने तथा सभी व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित करने के लिए संबंधितों को दो दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, एडीएम वि0/रा0 श्रीमती शुभांगी शुक्ला, एसडीएम सदर,खेरागढ़, किरावली, बाह सहित संबंधित अधिकारी व मंडी सचिव अनिल कुमार मौजूद रहे।