रास्ते में मुडडी गाड़ने के विवाद में प्रधान पति पर जानलेवा हमला ,मौके पर पहुंची पुलिस ,घायल किए आगरा रेफर

 

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। कागारौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गहर्रा कला के मजरा नगला जसोल में पूर्व प्रधान उसके परिजनों ने प्रधान पति पर उस समय लाठी डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया जब प्रधान पति ने पूर्व प्रधान व उसके परजनों द्वारा रास्ते में लगाई गई मुड्डी गाड़ने का विरोध किया। प्रधानपति पर हमले की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायलों को उपचार हेतु आगरा भेजा है। घटना गुरूवार प्रातः की है ग्राम पंचायत नगला जसोला प्रधान सुनीता चाहर का आरोप है कि पूर्व प्रधान हर्ष चाहर ने अपने घर के सामने रास्ते में पहले तो चबूतरी बना दी है उसके बाद रास्ते में मुडडी गाड़कर रास्ते को अवरूद्ध कर रहा है। इस समय किसानों का गेहूं और भूसा का काम चल रहा है। रास्ते में मुड्डी गड़ जाने से ट्रैक्टर आदि नहीं निकाल पाते इसी बात की शिकायत प्रधानपति संतोष चाहर ने हर्ष से की तो पहले से ही प्रधानी की रंजिश पाल बैठे हर्ष चाहर ने परिजनों,प्रमोद ,जयंत ,शिवम ,मुनेद्र ,मानवेंद्र ,भीमसेन व महिलाओं के साथ लाठी डंडा सरिया से जानलेवा हमला बोल दिया। घर की छतों पर रखे पत्थरों से पथराव किया। लाठी डंडे और सरिया से तो पक्ष के भीकम सिंह ,सत्यवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर थाना कागारौल पुलिस पहुंच गई और घायलों को उपचार हेतु आगरा भेजा गया है। वही प्रधान पति संतोष चाहर ने हर्ष चाहर समेत आधा दर्शन को नामजद करते हुए थाना कागारोल में मुकदमा दर्ज करने को तहरीर सौंपी है। बताया गया है कि हर्ष चाहर द्वारा भी संतोष चाहर प्रधानपति की तहरीर पहुंचने की सूचना के बाद प्रधानपति पक्ष के खिलाफ भी थाना कागारौल में तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी कागारौल का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हुई है,मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी। झगड़े में रिवाल्वर प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया गया। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी पूर्व प्रधान हर्ष चाहर द्वारा लाइसेंसी हाथियारों को जमा नहीं किया जाना झगड़े का प्री प्लान हो सकता है। इसका आरोप लगाते हुए देवी सिंह पुत्र भीकम सिंह ने एसीपी अछनेरा व थाना प्रभारी कागारौल को मानवेंद्र पुत्र सतीश की लाइसेंस रिवाल्वर को झगड़े के दौरान प्रयोग करने की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: