
*अलग-अलग पोटली बनाकर व बाल्टी में राशन भरकर की जा रही घटतौली*
*#कछौना(हरदोई):* राशन कार्ड उपभोक्ताओं को उनके यूनिट के अनुसार पूरा राशन मिले इसके लिए शासन द्वारा आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक काँटे व उससे लिंक मशीन द्वारा वितरण जारी हो गया है। घटतौली को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है लेकिन अभी भी उचित दर विक्रेताओं द्वारा राशन कार्डों की सभी यूनिट तक अलग-अलग तौलकर पोटली बनाकर कोटेदारों द्वारा घटतौली की जा रही है। इसके लिए कोटेदारों ने पोटली बना रखी है, राशन तौलते वक़्त यूनिट के अनुसार दिए जाने वाले राशन के साथ उस पोटली को भी कांटे पर रखकर मशीन में वजन को बराबर दिखा दिया जाता है। लेकिन वजन की गई उस पोटली किसी को दी नही जाती है। उस पोटली से केवल मशीन माइनस की जाती है। यूनिट के हिसाब से नये लिकं कांटे पर रखकर अंगूठा लगवा लिया जाता है। फिर पुराने कांटे से राशन तौलकर दिया जा रहा है। कहीं-कहीं राशन उपभोक्ता द्वारा लाई गई बोरी के बजाय बाल्टी में भरकर तौला जा रहा है जिससे उनके राशन में कटौती(घटतौली) की जा रही है। ब्लॉक के अधिकांश(90%) कोटेदारों द्वारा घटतौली को लेकर तरह-तरह के तरीके अपनाये जा रहे हैं। कोटेदारों द्वारा की जा रही घटतौली को लेकर कार्ड धारक विरोध नहीं जता पा रहे हैं।