
मनोज कुमार कश्यप की वर्तमान में थाना मछरेहटा में तैनाती थी
मछरेहटा सीतापुर
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अकबरपुर बारेपारा के मैटर में एक लड़की फरार हुई थी । जिसकी बरामद नहीं हो सकी थी लड़की पक्ष हाई कोर्ट चला गया था लगभग एक महीने से मुकदमा हाईकोर्ट में विचाराधीन था इसी को लेकर थाना प्रभारी मछरेहटा राज बहादुर के द्वारा दबाव बनाया जा रहा था जिससे वे मानसिक रूप से डिस्टर्ब चल रहे थे सूत्रों की जानकारी के अनुसार दरोगा लगभग एक महीने से खाना पीना ही छोड़ रखा था मानसिक तनाव की वजह से शुक्रवार को सुबह लगभग 10:15 बजे थाना परिसर में ही खुद को सरकारी रिवाल्वर से गोली मार ली तत्काल सीएससी मछरेहटा पहुंचाया गया जहां उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल सीतापुर के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई ।