
मिश्रित सीतापुर / नव संवत्सर व चैत्र नवरात्र के अवसर पर महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि मिश्रित तीर्थ में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम मिश्रित दधीचि कुंड तीर्थ पर स्थित बालाजी जी मंदिर पर सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के शुभारम्भ में प्रथम पूज्य श्री गणेश का ध्यान व मां दुर्गा की आराधना के पश्चात संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ । आयोजित कार्यक्रम में धार्मिक भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया।कार्यक्रम के व्यवस्थापक अजय चौबे ने बताया कि यह आयोजन दो वर्षों से नव वर्ष के आगमन पर आयोजित किया जाता है । इस धार्मिक कार्यक्रम को नगर के वरिष्ठजनों के सहयोग से दिव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मयंक शेखर शुक्ल, महंत श्री राजूदास जी , अभिषेक अवस्थी , राकेश कुमार मिश्र , अमित चौबे , रजत अवस्थी , दिव्यांक , शिवा , लकी , सूरज सिंह , सहित नगर के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया ।