
*लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान*
*कछौना(हरदोई):* आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी बघौली के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कछौना टीम ने क्षेत्र में अभियान चलाया। अभियान के दौरान कछौना पुलिस टीम को अभियुक्त आकाश पुत्र खुनखुन निवासी नटपुरवा ठाकुरगंज से एक अदद देसी तमंचा 12 बोर व अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ निजी विद्यालय के पास गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत न्यायालय भेज दिया गया। टीम प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, उपनिरीक्षक संजीव कुमार शाक्य, क्षमता देवी, अमन सिंह व सदाकांत मौजूद रहे।