
जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरा गांव में अज्ञात चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना गौरा गांव निवासी रामनरेश पुत्र लक्षमण प्रसाद ने बताया घर में बेटी और छोटा बेटा था पति पत्नी रोड पर बने घर छप्पर जहा जानवर बांधे जाते है वही पर सो रहे थे सुबह देखा तो घर में चोरी हो गई थी जिसमे घर के जेवर कपड़े नगद कैस लगभग बताया 7 से 8 लाख की चोरी एलमारी तोड़ कर सारा सामान लेकर चले गए छत पर साड़ी बंधी हुई है
एक रात में ही दूसरे घर भी हुई चोरी जहा सुखरानी पत्नी महेश ने बताया की हम सब बाहर सो रहे थे तभी रात में लग भाग 60 हजार के जेवर कैस चोरी कर ले गए चोर एक रात में दो दो घरों को बनाया निशाना 112 को सूचना दी
बताया थाना रामपुर मथुरा को लिखित तहरीर दी गई पुलिस जांच पढ़ताल में जुटी है।