*घायल अवस्था में मिला सांभर प्रजाति का हिरण*

 

*वन विभाग व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से वन्य जीव की बच सकी जान*

*#कछौना(हरदोई):* सांभर प्रजाति का हिरण जीव भटकते हुए गौसगंज ग्राम में नेवादा मोहल्ला में बारात घर के पीछे स्थित तालाब में कुत्तों के हमले से घायल अवस्था में पड़ा मिला। भारत में पाया जाने वाला सबसे बड़ा हिरण है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

वन क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में वन कर्मी व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू करके सांभर हिरण को तालाब से बाहर निकाला। वन क्षेत्राधिकारी ने पशुपालन टीम को अवगत कराया। गौसगंज के पशुपालन विभाग के डॉक्टर अश्विनी ने प्राथमिक उपचार किया। वन्य जीव खतरे से बाहर है। यह वन्य जीव नहरों के किनारे पाया जाता है। यह झुंड में रहता है। झुंड से अलग होने पर कुत्ते हमले कर देते हैं। यह नर सांभर है। रेंज परिसर में सुरक्षित रखा गया है। शीघ्र ही प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा। ग्रामीणों की जागरूकता से वन्य जीव को बचा लिया गया है। ग्रामीणों के इस कदम की सभी सराहना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: