इलाज के अभाव में शिक्षामित्र सुखपाल सिंह की हुई असमय मृत्यु ,शिक्षामित्रों में छायी शोक की लहर,सरकार की सम्वेदन हीनता से जा रही शिक्षामित्रों की असमय जान : वीरेन्द्र सिंह छौंकर

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा के प्राथमिक विद्यालय बसैया जोतराज विकासखंड अकोला जनपद आगरा में कार्यरत शिक्षामित्र सुखपाल सिंह 45 वर्ष ने पांच अप्रैल को सुबह तीन बजे आर्थिक तंगी के कारण इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि सुखपाल सिंह पिछले छः महीने से कैंसर से पीड़ित थे। सुखपाल सिंह 23/7/2004 को प्राथमिक विद्यालय बसैया जोतराज ब्लॉक अकोला में शिक्षामित्र के पद पर नियुक्ति हुए थे और अगस्त 2014 में प्राथमिक विद्यालय पुरा सुखलाल अर्निया अरनोटा विकासखंड पिनाहट में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन हुआ था। मृतक सुखपाल सिंह अपने पीछे पत्नी गुंजन देवी बेटा यशपाल सिंह 15 वर्ष बेटी गुंजन 11 वर्ष तथा बूढ़ी माँ स्वराज लता देवी 75 साल को छोड़ गए हैं। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने साथी सुखपाल सिंह की असमय मृत्यु पर दुःख ब्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना ब्यक्त की है तथा सरकार पर सम्वेदन हीनता का आरोप लगाते हुए कहा है कि शिक्षामित्रों की आज इस स्थिति की जिम्मेदार प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार है यदि सरकार ने समय रहते शिक्षामित्रों से किया गया वादा पूरा किया होता तो आज शिक्षामित्र तिल तिल नहीं मरते सरकार से माँग है कि सुखपाल सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए आश्रित को सरकारी सेवा में समायोजित किया जाए जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें