मिश्रित सीतापुर / स्थानीय निवासियों व रांहगीरो की प्यास बुझाने के लिए लाखों रुपयों की सरकारी लागत से तहसील कार्यालय के पास व नगर पालिका कार्यालय के मुख्य व्दार पर नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य व्दारा बीते वर्ष लगवाए गए सोलर वाटर कूलर पूरी तरह से बंद होकर नगर पालिका प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे है । वर्तमान गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है । और कस्बा मिश्रित का होली मेला भी चल रहा है । मेलार्थी अपनी प्यास बुझाने के लिए दुकानों पर बिकने वाली पानी की बोतलो का सहारा लेकर अपनी प्यास बुझा रहे है ।