
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे ग्राम कराही स्थित चौधरी रामप्रसाद देवीराम स्मारक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के गांव से करीब 500 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रमेन्द्र फौजदार,कॉलेज के प्रबंधक देवेंद्र सिंह, प्रिंसिपल पीओम सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता के मौके पर प्रबंधक देवेंद्र सिंह ने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में शिक्षा व हर क्षेत्र में ज्ञान को बढ़ावा देना है जिससे कि छात्र-छात्राएं जीवन में आगे बढ़ सकें। इस दौरान प्रमुख रूप से कन्हैयालाल, शैलेंद्र ,मानसिंह, हंभीर सिंह ,लाखन सिंह, मनोज, चंद्रशेखर ,रिंकी, सपना, आरती ,अनूप आदि मौजूद रहे।