
विदाई समारोह कार्यक्रम में सम्मान पाकर भावुक हुए सेवानिवृत शिक्षक
विष्णु सिकरवार
आगरा। विकास खंड सैयां के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय नगला इनामी के प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत रहे शिक्षक शीतल प्रसाद शर्मा को शनिवार को उनके विभाग से सेवानिवृत होने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आगरा के शिक्षकों ने शाल,साफा माला पहनाकर सम्मानित किया और विदाई दी।कार्यक्रम में ब्लॉक से सेवानिवृत हुए एक मात्र शिक्षक साथियों से सम्मान पाकर भावुक हो गए।संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कंसाना और जिलामंत्री बृजेश दीक्षित ने श्री शर्मा जी के जीवन भर के विभाग और संगठन के लिए किए गए सराहनीय कार्य और प्रयासों के बारे में बताया,ब्लॉक अध्यक्ष सैयां मुनेन्द्र सिंह राठौर व ब्लॉक मंत्री राकेश कुमार त्यागी ने शीतल प्रसाद शर्मा जी के द्वारा विभाग में किए गए योगदान के बारे में बताया कि श्री शर्मा जी बहुत ही कर्मठ और अनुशासित शिक्षक के रूप में जीवन भर विभाग में सेवाएं दीं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सैयां में सेवानिवृत होने के बाद श्री शर्मा जी को संगठन के ब्लॉक संरक्षक का दायित्व सौंपा गया।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कंसाना,प्रदेश संगठन मंत्री/जिलामंत्री बृजेश दीक्षित,ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह राठौर,ब्लॉक मंत्री राकेश कुमार त्यागी,मीडिया प्रभारी राजेंद्र त्यागी,संगठन मंत्री राघवेन्द्र सिंह सिकरवार,ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल धाकरे,इंचार्ज प्रधानाध्यापक बृजेश त्यागी,बनवारी लाल त्यागी, रविन्द्र त्यागी सहित अनेक शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।