नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के प्रमुख डेरा तरसेम सिंह की हत्या को लेकर जिले में हाई अलर्ट वाइक बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले

 

 

नानकमत्ता विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड के गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की आज अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर बदमाश मौके से फरार हो गए।आज सुबह 6:00 बजे बाबा तरसेन सिंह अपने डेरे में सुबह के समय कुर्सी पर बैठे हुए थे। इतने में ही दो बाइक सवार बदमाश आते ही उनके पास पहुंचकर गोली मार देते हैं और बाबा कुर्सी से खड़े होते ही नीचे गिर जाते हैं।अज्ञात बाइक सवार बदमाश मौका पाकर घंटना स्थल से भाग जाते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने जिनका सीसीटीवी फुटेज एवं उनका वीडियो में देखा गया है स्प्लेंडर वाइक पर दो लोग सवार है बाइक पीछे एक वैक बधा हुआ है हाथ में राइफल दिखाई दे रही है।आनन फानन में कर डेरा में मौजूद सेवादारों ने बाबा को खटीमा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां काफी प्रयास के बाद भी बाबा को नहीं बचा पाए।उत्तराखंड में हड़कंप मच गया और जगह-जगह से लोगों का हुजूम अस्पताल की ओर उमड पड़ा है। सूचना मिलते ही एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए घटना स्थल की जांच पड़ताल कराई गई। और उनके द्वारा एसटीएफ एसओजी एवं पुलिस की टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए
लगाई गई। पुलिस द्वारा बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज खांगले गए जिसमें बाइक पर दो बदमाश हाथ में राइफल लिए हुए भागते नजर आ रहे हैं। यह बताते चले नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के प्रमुख तरसेम सिंह को लेकर आपस में विवाद चला रहा है।बाबा तरसेम सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दिया गया था जिसमें उनके द्वारा सुरक्षा देने की मांग की गई थी। ऐसा प्रतीत होता है कि यह बदमाश शूटर है और बाहर से बुलाए गए हैं।उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के सिख समाज के लोगों का उत्तराखंड में जिला उधम सिंह नगर नानकमत्ता में गुरुद्वारा साहिब सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है।नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब में लाखों की संख्या में सिख समाज की संगत माथा टेकने आती है।उनकी हत्या को लेकर सिख समाज में गहरा दुख व्यक्त किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें