
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित मे चल रहे चौरासी कोसी मेले के दौरान तहसील परिसर में सीओ आफिस के बाहर रोड पर शराब के नसे मे धुत मिश्रित एसडीएम के अर्दली का शोषशल मीडिया पर वीडियों जमकर वायरल हो रहा है । जब यहां पर तैनात एसडीएम अपने प्राइवेट अर्दली पर अंकुश नही लगा पा रहे है । तो यह सम्पूर्ण मेले की ब्यवस्था को कैसे सुधारेगे । आम जनता के सामने एक यक्ष प्रश्न बनकर खड़ा हो गया है । सूत्रों की माने तो इस धार्मिक मेले में पुलिस प्रशासन की सह पर अंग्रेजी और कच्ची शराब मेले में बराबर शराब माफियाओं व्दारा बिक्री कराई जा रही है । बताते चले कि महषि दधीचि की पौराणिक तपो स्थली मिश्रित तीर्थ नगर के इर्द गिर्द तीन किलो मीटर की परिधि में मांस मदिरा आदि नशीले पदार्थों की बिक्री पूरी तरह प्रति बंधित है । फिर नगर भी नगर क्षेत्र मे सीमा परिधि के अंदर ही मिश्रित पुलिस की सह पर धडलंले से बिक रही है । कच्ची पक्की व अंग्रेजी शराब तथा गांजा , भांग जिससे युवा वर्ग नसे की गिर्फ्त मे जकड़ता जा रहा है । और नसेडी बनकर बर्बाद हो रही है युवा पीढी । क्या जनपद के पुलिस अधीक्षक इस ओर उठाएगे कोई कदम ?