विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत नहर दक्षिणी बाइपास पर तेज स्पीड की बाइक आपस में टकरा गई। जिसके चलते बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बुलेट सवार घायल हो गया है। मौके पर पहुंची मलपुरा पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत बिसेरा कला के रहने वाले कुमर पाल सिंह अपनी ससुराल अंगूठी से अपने गांव बिसेरा कला जा रहे थे। बताया जाता है वह जैसे ही थाना मलपुरा क्षेत्र के नहर दक्षिणी बाइपास स्थित नगला प्रताप पर पहुंचे तो आगरा ग्वालियर रोड स्थित रोहता की ओर से बुलेट पर सवार राजकुमार तेजी के साथ अपने घर कस्बा मलपुरा आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शशियों ने बताया कि बाइक काफी तेज थी और तेज धमाके के साथ आपस में दोनों बाइक टकरा गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर दौड़े और उन्होंने थाना मलपुरा पुलिस को जानकारी दे दी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
उप निरीक्षक धीरज सिंह ने घायलों को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने कुमारपाल को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम छा गया। थाना मलपुरा प्रभारी ईश्वर सिंह तोमर ने बताया है की कुमारपाल के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।