विष्णु सिकरवार
आगरा। मिढ़ाकुर कस्बे में किराये पर रहने वाले ऑटो चालक शिवम (28 ) निवासी गांव जुड़ावई थाना फरह, मथुरा ने रविवार की रात फंदे से लटककर जान दे दी। माना जा रहा है कि घरेलू कलह में युवक ने यह आत्मघाती कदम उटाया है। पुलिस के मुताबिक ऑटो चालक मिढ़ाकुर में भीमसेन के मकान में किराये पर रहता था। रविवार को रात करीब 9 बजे उसका शव पंखे पर फंदे से लटका मिला। पत्नी हेमा को चीखें सुनकर लोगों को जानकारी हुई। मोके पर पहुंचे लोगों ने शव को उतार कर पुलिस को सुपर्दगी में दे दिया पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं।