विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र के ग्वालियर रोड पर सुबह करीब पांच बजे ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर बीस फीट नीचे खाई में जा गिरा। रोड पर बैठे दुकानदार व राहगीरों में हड़कंप मच गया। ट्रक में चीख पुकार मच गई। हादसा इतना तेज गति से हुआ,कि कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ट्रक खाई में जा गिरा। राहगीर फरमान ने बताया कि हम सो रहे थे। अचानक तेज धमाके के साथ हमारी नींद टूट गई। जब दौड़कर देखा तो ट्रक खाई में पलटा दिखाई दिया। जैसे तैसे करके स्थानीय लोगों ने चालक क्लीनर को बमुश्किल बाहर निकालवाया व राहगीरों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तत्काल चालक व क्लीनर को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। तो वही ट्रक मालिक शिव सिंह राठौर ने बताया कि ट्रक पानीपत से इंदौर प्लास्टिक दाना लेकर जा रहा था। अचानक क्लीनर को नींद का झोंका आने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। और खाई में जा गिरी। चालक पदम धाकड़ व क्लीनर अरमान को नजदीकी अस्पताल में पुलिस ने भर्ती करवा दिया है। ककुआ चौकी प्रभारी रमित कुमार ने बताया कि, न्यू दक्षिणी बाईपास पर ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक व क्लीनर को बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। क्रेन द्वारा ट्रक को भी निकलवाया जा रहा है।