*सीतापुर युवा कांग्रेस मेहनत कर बनाएगी हर बूथ पर पांच यूथ

 

आज भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक शिवहरे एवँ उत्तर प्रदेश युवा काँग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष अंकित तिवारी के निर्देशानुसार लोकसभा सीतापुर को जिताने के लिए जिला युवा कांग्रेस सीतापुर द्वारा जिलाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में *युवा संवाद* कार्यक्रम जिला काँग्रेस कार्यालय सीतापुर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव/सह प्रभारी एजाज चौधरी, विशाल चौधरी प्रदेश अध्यक्ष दीपक शिवहरे, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी उपस्थित रहे।

बैठक में राष्ट्रीय सचिव/प्रभारी ऐजाज चौधरी ने कहा कि जनपद के सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी दिन-रात मेहनत करके जिले के सभी बूथों पर पांच-पांच युवा लगायेंगे।
राष्ट्रीय सचिव/प्रभारी विशाल चौधरी ने कहा कि सीतापुर लोकसभा सीट को जिताकर जननायक राहुल गांधी के हांथों को मजबूत करना है।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक शिवहरे ने कहा कि युवा कांग्रेस जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में युवाओं के हक की लड़ाई लगातार लड़ती रहेगी। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि जिले में जो भी बूथ पर अध्यक्ष बनेंगे वह अपने-अपने बूथ को जिताकर इंडिया गठबंधन का परचम लहराएंगे। यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने आए हुए सभी राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत कर उन्हें आश्वासन दिया कि आगामी लोकसभा के चुनाव में यूथ कांग्रेस भागीदारी करेगी तथा कांग्रेस पार्टी को विजय श्री दिलाएगी साथ ही साथ सीतापुर जनपद के युद्ध कांग्रेस पदाधिकारी का आभार प्रकट किया।

उक्त संवाद कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव निर्भान सिंह यादव, प्रदुम्न ठाकुर सहित रवी प्रकाश दीपक,सूरज,अकील,रामहर्ष, रजत यादव,अंकित भार्गव, आलोक आदि युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें