विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के गांव जैगारा में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के तहत, मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत, एसडीएम किरावली दिव्या सिंह ने मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम दिव्या सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत समस्त जन समुदाय से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जागरूक करते हुए आगामी सात मई को मतदान दिवस पर, अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि, आप सभी निर्भीक और जागरूक होकर मतदान करें। अपने मत का सही उपयोग कर, एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। इसके अलावा नव मतदाताओं के बारे में बताया कि, मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है। मतदान करना हमारा नैतिक अधिकार और हमारा कर्तव्य है।
खंड विकास अधिकारी एवं काफी संख्या में जन समुदाय मौजूद रहे
राष्ट्र हित में, देश हित में मतदान करना चाहिये। ज्यादातर युवा पीढ़ी मत का प्रयोग करने में दिलचस्पी नहीं लेते हैं। जबकि युवा ही देश की नींव हैं। इसलिए सभी को आगे आकर इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। वहीं इसके अलावा आवश्यक सुझाव व निर्देश देते हुए, कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने मतदाता शपथ ली। इस अवसर पर एसडीएम दिव्या सिंह, खंड विकास अधिकारी एवं काफी संख्या में जन-समुदाय मौजूद रहे।