आखिर जहर फेंकती आबादी के बीच अग्रवाल साब की फैक्ट्री पर शासन प्रशासन मेहरबान क्यों
लगता है अधिकारियों को नजर झुकाई बराबर मिल रही है।
अरे गरीबों की हाय कैसे हजम करोगे जो बेचारे लगातार अपनी खेती खराब होती देख रहे हैं लेकिन बेचारे कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
अरे अधिवक्ताओं आप तो न्याय दिलवाते हो हाइकोर्ट में रिट दाखिल करो।
उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ साहब आपकी न्याय प्रणाली को लकवा क्यों मार गया है?
क्या आप इन फैक्ट्रियों के बीच रहना पसंद करोगे? जवाब होगा नहीं! आदरणीय विधायक योगेश शुक्ला चाचा आपके पैतृक गांव पहाड़पुर के बगल में मिस्टर अग्रवाल की फैक्ट्री जो कि जानकारी के अनुसार ग्लूकोज बनाती है जरा निकलिए और प्रभावित गांवों का दौरा करिए, नारकीय बदबू का माहौल है अतरौरा, धरौरा व आसपास के दर्जनों गांवों में।
अरे कट्टर झट्टर टाइप के हिंदुओं आप ही कुछ करो और पुण्य हासिल करो। भगवान राम बड़ी बरकत देगा।