*हरदोई के अतरौली में किसान की गोली मारकर हत्या: पेट और सीने में मारी गोली*

 

हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव दुकान में चारपाई के नीचे पड़ा मिला है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है अतरौली थाना क्षेत्र के रेहरियामऊ निवासी *42* वर्षीय सुरेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव महगवां-संडीला मार्ग पर बरतली चौराहे के पास बनी उसकी ही दुकान में पड़ा मिला। दुकानें अभी अर्ध निर्मित हैं और इनमें शटर भी नहीं लगा है मृतक खेती और मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। सुरेश के दो गोली मारी गई हैं। एक गोली पेट में और एक सीने पर लगी है। उसका शव चारपाई से नीचे पड़ा मिला। राहगीरों ने सुबह शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सुरेश अपने परिजनों से अलग रहता था।
फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से नमूने जुटाए हैं
घटना की जानकारी पर एसपी केशव चंद, एएसपी पूर्वी नृपेंद्र, सीओ संडीला शिल्पा कुमारी और अतरौली के प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से नमूने जुटाए हैं घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ने बताया कि गोली मारकर सुरेश की हत्या की गई है, जो जाति का पासी है। मृतक के सीने में गोली लगी है। पास में एक *312* बोर का कारतूस का खोखा भी पड़ा मिला है। परिजनों की तहरीर के आधार
पर पुलिस दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें