मेला प्रशासन की उदासीनता के चलते अंधेरे में सम्पन्न होगा होली परिक्रमा मेला ।

 

मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित का विश्वव्ख्यात चौरासी कोसी धार्मिक होली परिक्रमा मेले का आज सातवां पड़ाव मड़ेरुवा है । फिर भी कस्बा मिश्रित के मेलाधिकारी व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उदासीन बने हुए है । कस्बा मिश्रित में किसी भी प्रकार की ब्यवस्था अभी तक नही हो पाई है । आज सप्तमी तिथि को हमेशा विद्युत लाइट फिटिंग होकर मुख्य मेला व्दार व गांधी व्दार सहित सीतापुर हरदोई मार्ग पर पावर हाउस गेट तक विजली से रोशन कर दिया जाता था । परन्तु इस बार मेला प्रशासन की उदासीनता के चलते अभी तक पूरा कस्बा अंधेरे के दौर से गुजर कर मेला प्रशासनिक अधिकारियों कों मुंह चिढ़ा रहा है । जब कि बीते एक सप्ताह से महर्षि दधीचि आश्रम व दधीचि कुंड तीर्थ का भीतरी परिक्रमा चल रहा है । फिर भी मेला प्रशासन व्दारा अभी तक नगर में रोशनी ब्यवस्था को पूर्ण न कर पाना मेला प्रशासन की उदासीनता को दर्शा रहा है । इस सम्बंध में मेलाधिकारी पंकज कुमार सक्सेना से बात की गई तो उन्होने बताया है । कि अभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से बात करके बताता हूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें