चौरासी कोसी धार्मिक परिक्रमा आज पहुंचा सातवें पड़ाव मड़ेरुवा ।

 

मिश्रित सीतापुर / बीती 11 मार्च से महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित का विश्व विख्यात 84 कोशीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला शुरू हो चुका है । जो आज 17 मार्च को देवगवां पड़ाव स्थल से अपने सातवें पड़ाव स्थल मड़ेरुवा आ गया है । यहां सभी परिक्रमार्थी वाल्मीकि कूप पर रुककर लोटा डोरी का दान करते है । फिर माण्डव ऋषि , प्रमोद वन , चंद्रवदनी देवी , छेदादास बाबा स्थान आदि दार्शिक स्थलों के पूजन दर्शन करके यहीं रात्रि विश्राम करेंगे । भोर होते ही अगले पड़ाव जरिगवां के प्रस्थान करेगे ।

मड़ेरुवा पड़ाव स्थल की वीडिओ ने खुद की मानिटरिंग ।

मड़ेरुवा पड़ाव स्थल पर खंडविकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह स्वयं मौजूद रहे । और अपनी देख रेख में पंचायत सचिव धीरेन्द्र कुमार नंद व पंचायत सचिव अमित शाहू आदि के साथ सभी पड़ाव स्थलों पर पहुंच कर जायजा लेते रहे । ताकि संत महत्मा व किसी भी परिक्रमार्थी समस्या का सामना न करना पड़े ।

सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार के निर्देशन में सफाई ब्यवस्था की हुई तारीफ ।

सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार के निर्देशन में सफाई कर्मचारी रामलोटन आदि के व्दारा मड़ेरुवा के सभी पड़ाव स्थलों की बेहतर साफ सफाई की गई है । सभी पड़ाव स्थलों पर सफाई ब्यवस्था चाक चौबंद है । जिससे सभी परिक्रमार्थी पंचायत के सफाई कर्मचारियों का बहुत बहुत आभार ब्यक्त कर रहे है ।

प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह ने विशाल भंडारे का किया आयोजन ।

ग्राम पंचायत मड़ेरुवा के प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह व्दारा हर वर्ष की भांति इस बार भी संत महत्माओं की सेवा करने हेतु विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें भोजन करने वाले परिक्रमार्थियों ने प्रसाद ग्रहण किया । फलाहारी परिक्रमार्थियों ने फलाहार किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: