सकतपुर में माइनर टूटी कई बीघा फसल बर्बाद

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। सकतपुर माइनर शुक्रवार सुबह ओवरफ्लो होकर फिर टूट गई। इससे किसानों की कई बीघा फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने गेहूं और मूंग की फसल को 50 प्रतिशत नुकसान बताया है। किसान घनश्याम सिंह ने बताया कि किसान राजेंद्र सिंह, रामबाबू सिंह, वीरपाल सिंह आदि की फसल नष्ट होने के कगार पर है। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग ने नहरों की सफाई में लापरवाही बरती है। सकतपुर माइनर की पर्याप्त सफाई किए बिना ही उसमें पानी छोड़ दिया गया। सिंचाई विभाग के एसडीओ पंकज अग्रवाल ने कहा कि पानी का प्रवाह रुकवा दिया है। किसान आला सोलंकी, उदयवीर सिंह, गीतम, करतार सिंह शिव सिंह, हरिभान, नेत्रपाल, पप्पू रामवीर, रामबाबू, वीरपाल, एदल सिंह सूरजपाल, यशपाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें