सामने से आए ट्रेलर से टकराकर पलटी कैंटर

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली तहसील के फतेहपुर सीकरी आगरा-जयपुर हाईवे पर विपरीत दिशा में दौड़ रही पशुओं से भरी कैंटर गाड़ी सामने से आ रहे ट्रेलर से टकराकर पलट गई। हादसे में पशु व्यापारी और उनका बेटा घायल हो गए। एक गाय की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद भाग रहे ट्रेलर को पुलिस ने तीन किमी पीछा कर कोंरई टोल प्लाजा के पास जाकर पकड़ा। चालक को हिरासत में लिया गया है। रूपवास, भरतपुर के गांव चैकोरा के रहने वाले गौतम सिंह शुक्रवार शाम अपने बेटे मनोज के साथ पचोखरा हाट से एक गाय और भैंस खरीदकर कैंटर गाड़ी से लौट रहे थे। एफएस ब्रांच नहर की पटरी से आगरा-जयपुर हाईवे पर चढ़ते ही चालक ने विपरीत दिशा में गाड़ी दौड़ा दी और दौसा से पटना जा रहे ट्रेलर से सामने से भिड़ गई। हादसे के बाद कैंटर पलट गई। गाय की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पशु व्यापारी, उनका बेटा घायल हो गए। पशु चिकित्सकों ने घायल भैंस का उपचार किया। नगर पालिकाकर्मियों ने गाय का अंतिम संस्कार कराया थाना पुलिस ने बताया कि घायल पिता पुत्र को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें