विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रवीना सिंह ने अपने कैंप कार्यालय सीएचसी निशुल्क जन सेवा केंद्र पर वृद्धा एवं विधवा पेंशन शुरू होने पर वृद्ध एवं विधवाओं का स्वागत कर सम्मानित किया।
चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत सिंह इंदौलिया ने बताया कि स्वर्गीय श्री हर प्रसाद लंबरदार निशुल्क जन सेवा केंद्र हमने लोगों की परेशानी को देखते हुए खोला है। सीएचसी निशुल्क जन सेवा द्वारा अब तक 3280 लोग लाभ पा चुके हैं जिसमें आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विश्व कर्मा योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, राष्ट्रिय पारिवारिक योजना, आदि राज्य एवं केन्द्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके है।
250 वृद्ध एवं विधवा पेंशन के लिए आवेदन किए थे उनमें से 70 वृद्ध विधवाओं की पेंशन शुरू हो चुकी है।
पेंशन शुरू होने पर लोगों ने चेयरमैन श्रीमती प्रवीना सिंह और चेयरमैन प्रंतिनिधि अभिजीत सिंह इंदौलिया का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रवीना सिंह चेयरमैन अभिजीत सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि , ममता सिंघल सभासद, आर के इंदौलिया,लक्ष्मीकांत शुक्ला सभासद, विनोद इंदौलिया , गीतम सभासद , ताहिर , एवं लाभार्थी बाबुद्दीन , मानवती, निखिल वर्मा, रहमत बेगम, सुरेश, अरुण तिवारी, त्रिलोकी नाथ शर्मा,आदि मौजूद रहे।